Mission Healthy India Membership Program
Benefits to Become a Member
जोइनिंग
किसी भी प्रकार की ज्वाइनिंग फीस या चार्जेस नहीं है आप हमारी वेबसाइट से कोई भी 850 रुपये का हेल्थ प्रोडक्ट खरीद कर अपनी id जेनेरेट कर सकते हैं।
जैसे ही आप पेमेंट करते हैं आपको एक लिंक और id व पासवर्ड का msg मिलेगा ।
लिंक से आप हमारे मोबाइल एप्प को डाउनलोड करें और दिये गये id और पासवर्ड से लॉगिन करिये ।
अब आप हर प्रकार ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाइये।
बिजनेस प्रमोशन
व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपनी दो downline A और B में इसी प्रकार से अपनी id से ज्वाइन कराना होगा ।
जैसे ही आप दोनों लेग में जोइनिंग देते हैं आपके वालेट में तुरंत एक पेअर बोनस 300 रुपये क्रेडिट हो जायेगा।
इसी प्रकार downline पे 6th लेवल तक हर पेयर पर आपको 300 रुपये का पेयर बोनस दिया जायेगा।
Level | Profit |
1 Level | ₹ 300 |
2 Level | ₹ 600 |
3 Level | ₹ 1200 |
4 Level | ₹ 2400 |
5 Level | ₹ 4800 |
6 Level | ₹ 9600 |
रेफ़रल जोइनिंग
पेयर बोनस के अतिरिक्त आप रेफरल id को किसी भी सोसल साइट में प्रोमोट करके, या डायरेक्ट जॉइनिंग के माध्यम से भी अनलिमिटेड जॉइनिंग दे सकते हैं जिसमे आपको डायरेक्ट जोइनिंग ₹ 300 मिलेगा ।
सेकंडरी सेल SS
रेफ़रल जोइनिंग से री - पर्चेसिंग पर SS बोनस 6% आपको मिलेगा |
इसके अतिरिक्त आपकी पर्चेसिंग पर 15% डायरेक्ट डिस्काउंट और 8% वालेट ट्रांसफर आपको मिलेंगे ।
टीम से SS बोनस
1st Level = 6%
2nd Level = 5%
3rd Level = 4%
4rth Level = 3%
5th Level = 2%
6th Level = 1%
प्रमोशन
1st
जैसे ही आप 6th लेवल पूरा करते हैं आपका पहला प्रमोशन होता है और आप कॉर्डिनेटर हो जाते हैं और आपको DD टीम के टोटल बिजनेस का 2 % अतिरिक्त मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।
2nd
टोटल सेल 25 लाख पहुचने पर आपको दूसरा प्रोमोसन मिलेगा और आप डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हो जाते हैं और आपको पूरे जिले के SS का 2% मिलने लगता है।( प्रत्येक माह की सेल जुड़ती रहती )
3rd
टोटल SS 2.5 करोड़ पहुचने पर आपका प्रमोशन स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद पर होता है और आपको पूरे राज्य के SS का 2% मिलना प्रारंभ हो जाता है।
4th
टोटल सेल 25 करोड़ होने पर आपका प्रमोशन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर होता है और आपको पूरे देश के SS का 2% मिलना प्रारम्भ हो जाता है।
अन्य एचीवमेंट और पुरुष्कार
इसके अतिरिक्त
डायरेक्टर अचीवमेंट ,
हाउस फण्ड ,
कार फण्ड ,
इंडिया टूर फण्ड ,
वर्ल्ड टूर फण्ड,
डिपेंडेंट बोनस ,
और अनेकों मासिक शार्ट टर्म पुरुषकारों का समावेष करके एक कम्पलीट बिजनेस प्लान देने का हमारा प्रयास है उम्मीद है हम आपकी महावकक्षाओं पर खरे उतरें।
यदि आप मेंबर बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करे
+91-8808662255