आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता! - सजीवनी के साथ निरोगी जीवन की ओर बढ़ें!
संगम नगरी प्रयागराज में संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ग्लोबल आयुष एक्सपो 2 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रहा है।
ग्लोबल आयुष मेले का संक्षिप्त कार्यक्रम:
मेले का उद्देश्य सम्पूर्ण आयुष चिकित्सा पद्धतियों एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक स्तर पर स्थापित एवं प्रसारित करना है। इस विशाल आयोजन में कई विश्व प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श और सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
दिनाँक: 02 जनवरी से 06 जनवरी 2025
स्थान: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC), प्रयागराज उत्तर प्रदेश
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: +91-8808662255
Be a part of the revolution in holistic health and wellness.
Organised by Sanjivani welfare society For Ayush Doctors/Ayush Intern Students or Ayush MD
वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली के इतिहास में पहली बार, संजीवनी वेलफेयर सोसायटी आयुष विशेषज्ञता कार्यशाला का आयोजन कर रही है, इस आयोजन का उद्देश्य ...
🔹 आयुष चिकित्सा प्रणाली की वैश्विक स्थापना,
🔹 आयुष डॉक्टरों के अभ्यास कौशल में सुधार,
🔹 आयुष चिकित्सा प्रणाली का एकीकरण,
🔹 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयुष चिकित्सकों की प्रसिद्धि और समृद्धि की वृद्धि करना है ।
कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले आयुष चिकित्सकों को संस्था द्वारा Dermatologist विशेषज्ञता कोर्स का प्रमाण पत्र निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम दिनाँक 18 फरवरी 2024 को होटल अजय इंटरनेशनल सिविल लाइंस प्रयागराज, उत्तर प्रदेश भारत में आयोजित किया जायेगा जिसमें आयुष चिकित्सा पद्धति की अलग - अलग विधाओं (आयुर्वेद, होमियोपैथी, योगा व नेचुरोपैथी, सिद्धा व यूनानी) से जुड़े वरिष्ठ व अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चिकित्सक अपने अनुभव साझा करेंगे एवं चिकित्सकीय कौशल वृद्धि हेतु मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले आयुष चिकित्सकों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार व प्रसार भी किया जायेगा।
राष्ट्रीय टेलीविजन न्यूज, न्यूज पेपर, वेबसाइट, सोशल मीडिया ( यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर आदि) पर लाखों की संख्या में आपकी उपलब्धि प्रचारित की जायेगी, जिससे आपकी ख्याति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित हो जायेगी|
Highest weight loser will win ₹ 1100/- Cash prize.
Entry fees ₹ 299/- Only
In this regards we are organising district yoga Championship to search strength yoga players for National and international level Competition.