संजीवनी वेलफेयर सोसायटी 2013 से आयुष चिकित्सा सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता, चिकित्सकों एवं अन्य टीम को रोजगार के शुभ अवसर, प्रदान कर रही है। संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी वर्तमान समय में 25 से अधिक आयुष केंद्र (फ्रेंचाइजी), 50000 से ऊपर सदस्य एवं 3000 से ऊपर चिकित्सकों को सम्मानित करने का कार्य कर चुकी है। संस्था सदैव ही आयुष चिकित्सा की बढ़ोतरी, जागरूकता एवं चिकित्सा का कार्य निरंतर कर रही है, हमारे सतत प्रयासों से शहरी गरीब एवं ग्रामीण अंचल की मलिन बस्तियों में जटिल से जटिल बीमारियां एवं संक्रामक रोग से बचने के उपाय उनसे निदान की दवाइयां एवं उनसे रोकथाम की दवाइयां निशुल्क वितरित होती रही हैं। ऑनलाइन माध्यम से भी संस्था के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सलाह दी जाती हैं एवं आवश्यकतानुसार दवाइयां घर पर भेजी जाती है एवं उनके स्वास्थ्य लाभ के आधार पर उनको काउंसलिंग एवं स्वास्थ्य सलाह दी जाती है।
स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्था का कार्य जारी है। हमारी योजनाओं में आयुष चिकित्सा सम्बन्धी व्यवसायिक शिक्षा, पैरामेडिकल के सभी कोर्सेज, आयुष शिक्षा, योगा एवं ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों को विशेषज्ञतापूर्ण स्पेशलाइजेशन कोर्स भी करा रही हैं।
"Embark on a transformative journey with Ayush Education Courses. Gain in-depth knowledge, practical skills, and professional certifications to excel in your career. Enroll now and take the first step towards a brighter future!"