About

About
Sanjivani Welfare Society

We're for social causes

संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरणा लेकर मानव जाति की सेवा के लिए की गई थी। यह सोसाइटी गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा प्रदान करने और समाज के गरीब, कमजोर और निम्न स्तर के लोगों के असाध्य व जटिल रोगों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी को 2013 में एक गैर सरकारी संगठन के रूप में स्थापित किया गया।

देश में लगातार बढ़ रहे असाध्य व जटिल रोगों की रोकथाम और उपचार के लक्ष्य के लिए हमने "मिशन हेल्दी इंडिया" नामक परियोजना शुरू की। इस परियोजना के अंतर्गत हमने जरूरतमंदों, दलितों, वंचितों, और दूर-दराज के दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में, जहाँ आयुष चिकित्सा पद्धति निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब आबादी के संपर्क में नहीं है, आयुष चिकित्सा पद्धति, दवाइयाँ, और स्वास्थ्य सलाह पहुँचाने का कार्य किया है ताकि हम जन-जन में स्वास्थ्य चेतना जगाकर समाज सेवा का पर्याय बन सकें।

संस्था की स्थापना मध्यमवर्गीय परिवार के कुछ शिक्षित और सक्षम लोगों द्वारा की गई थी, जो प्रसिद्ध हस्ती या राजनेता नहीं हैं। इनमें डॉ. ए. के. द्विवेदी (होम्योपैथिक चिकित्सक), श्री श्रवण शुक्ला (ऑटोमोबाइल इंजीनियर एवं समाजसेवी), डॉ. राहुल शुक्ला (होम्योपैथिक चिकित्सक व साहित्यकार), जनार्दन सिंह (व्यवसायी), कुंदन देवी (गृहिणी), और रीता शुक्ला (गृहिणी व समाजसेवी) शामिल हैं। सभी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अपने देश की सेवा करना चाहते हैं।

सेहतमंद भारत का सपना साकार करने हेतु हमारी संस्था ने "मिशन हेल्दी इंडिया" नामक परियोजना को वर्ष 2013 में प्रारंभ किया। इसके अंतर्गत इलाहाबाद (प्रयागराज), कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, अमेठी समेत 10 जिलों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके लोगों को रोगमुक्त करने का प्रयास प्रारंभ किया। आज संस्था उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत देश के अनेकों राज्यों में कार्य विस्तारित कर चुकी है।

संजीवनी परिवार आज 4000 आयुष चिकित्सक, 6000 कार्यकर्ता, 25000 सक्रिय सदस्य, और 1 लाख 63000 से अधिक सदस्यों का एक विशाल परिवार बन चुका है। संस्था भारत के लाखों लोगों को निरंतर अपनी आयुष चिकित्सा सेवाएँ देकर रोगमुक्त कर रही है।

विश्व स्तरीय कोरोना महामारी (2019) के समय में संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया कार्य अविस्मरणीय है। हमारे चिकित्सकों ने ऑनलाइन परामर्श दिया और वालंटियरों ने घर-घर तक कोरोना रोकथाम की दवा पहुँचाने का कार्य किया, जिसकी बदौलत कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में हम पूर्ण रूप से सक्षम रहे हैं। इसके लिए हमें सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा सराहना प्राप्त हुई है।

संस्था निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों के माध्यम से समाज को पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाने का प्रयास कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है।

संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी, जिसने आयुष चिकित्सा के माध्यम से चिकित्सा सेवा करके लोगों को रोगमुक्त और व्याधि मुक्त करने का बीड़ा उठाया है, 2013 से निरंतर, सार्थक, और निष्ठा पूर्वक लगनशील अद्भुत प्रयास स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में जारी रखे हुए है। विगत वर्ष 2021 से सम्मान की परंपरा और वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आयुष चिकित्सकों को जिन्होंने कोरोना काल से लेकर अब तक आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में समस्त मानव जाति के लिए उत्कृष्ट एवं अद्भुत सार्थक प्रयास करके स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया है, रोगमुक्त एवं स्वस्थ रहने के उपाय सुझाए हैं। इन सभी गणमान्य चिकित्सकों और आयुष से जुड़े लोगों को सम्मानित करके प्रेरणादायक आदर्शवादी उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2021 एवं राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2022 के तहत लगभग 300 से अधिक चिकित्सकों को अलंकृत किया गया। इससे आयुष चिकित्सकों को प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन, और सामाजिक प्रतिष्ठा स्थापित करने में मदद मिल रही है।

इसी क्रम में आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में शोधपरक, उत्कृष्ट, शानदार एवं सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवा कार्य करने वाले अनुभवी और योग्य चिकित्सकों को "संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी उ.प्र. द्वारा प्रति वर्ष सम्मानित, प्रोत्साहित एवं उर्जावान बनाने का कार्य संस्था द्वारा निरंतर जारी रहेगा।

संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी आयुष चिकित्सा में रोजगार के शुभ अवसर प्रदान कर रही है। संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के वर्तमान समय में पूरे देश में 25 से अधिक आयुष केंद्र (फ्रेंचाइजी) हैं।

संस्था आयुष चिकित्सा क्षेत्र में भी कार्य कर रही है जिसमें आयुष चिकित्सा संबंधी व्यवसायिक शिक्षा, पैरामेडिकल के सभी कोर्स, आयुष शिक्षा, योगा एवं ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों को विशेषज्ञतापूर्ण स्पेशलाइजेशन कोर्स भी करवा रही है।

Fulfill our dream

Our Objective

The NGO was established under the middleclass family’s educated and capable common man not from famous personalities. Dr. A.K. Dwivedi, Shravan Shukla, Vinita Singh, Janardan Singh, Kundan Devi, Rita Shukla are all social workers and want to serve for their country.

Provides heath awareness program to prevent lot of chronic diseases

Other Activities in Project we organize awareness Activities also because mostly a lot of chronic diseases occur due to non awareness.

*Health & Hygiene Awareness Program

Provides complete health facility free of cost through Homoeopathy Doctors

To provide Regular Treatment of registered patients we setup OPD Centers in Block wise in rural areas and ward wise in urban areas of the city.

*FreeTreatment

Provides Yoga Services ( Yoga therapy) to prevent lots of health disease

Because of its concentration on mind and body integration, yoga therapy is also used to address many physical health issues.

*YogaTherapy Treatment

Benefit Benefit

Vision: Global Health, Inspired by AYUSH


संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी समस्त विश्व को आयुष चिकित्सा के माध्यम से रोग मुक्त करने, स्वास्थ्य प्रदान करने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं स्वास्थ्य शिक्षा से लाभान्वित होने का ज्ञान प्रदान करने हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित है। हम समस्त विश्व को स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं मानव मूल्यों का संस्कार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एवं कार्यरत हैं।

हमारे कार्य में जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से सहयोग प्रदान करना चाहते हैं, उनका हमारे संस्थान में हार्दिक स्वागत है। आपका सहयोग हमें हमारे उद्देश्य और लक्ष्य को पूर्ण करने में संबल प्रदान करेगा और इसी सहयोग से हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। इसी दृष्टिकोण के साथ, "मिशन हेल्दी इंडिया परियोजना" को "मिशन हेल्दी वर्ल्ड" बनाने का प्रयास करेंगे।

आयुष चिकित्सा से संबंधित समस्त आयुष चिकित्सकों को, जो समाज में आयुष चिकित्सा के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं और आयुष चिकित्सा की दवाइयों से लोगों को रोग मुक्त कर रहे हैं, उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए 'संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी' सदैव उन्हें सम्मानित एवं अलंकृत करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था प्रतिवर्ष आयुष चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आयुष चिकित्सकों को सम्मानित करती रहेगी।

Mission: Empowering Health Through AYUSH


जैसा कि हम जानते हैं कि "संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी" आयुष चिकित्सा के माध्यम से समस्त मानव जाति को रोग मुक्त करके स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु संकल्पित है। हमारा उद्देश्य है कि सभी लोग रोगमुक्त हों, लंबी और स्वस्थ जीवन जीएं, और समाज में मानव मूल्यों व संस्कारों का एक विशेष उदाहरण प्रस्तुत करें तथा अन्य प्राणियों को लाभान्वित करें।

इसी मिशन के साथ हमने "मिशन हेल्दी इंडिया" परियोजना का शुभारंभ किया था, जिसे हम "मिशन हेल्दी वर्ल्ड" में परिवर्तित करने का प्रयास कर रहे हैं। आप सभी के सहयोग से हम आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। हम आयुष चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने, उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन हेतु अग्रणी बनकर कार्य करते रहेंगे। आप सभी का सहयोग और मार्गदर्शन हमें उत्तरोत्तर प्रगति की ओर प्रेरित करेगा।

Doctors Associated With Us

Our Doctors Team


Donation

Donation

Donation

Donation

Donation

Donation

Donation

Donation

Donation

Donation

Donation

Donation